दुबई: खुद को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) बताने वाले एक समूह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें तुर्की के दो सैनिकों को सीरिया में ज़िंदा जलाए जाने का दावा किया जा रहा है।
जारी हुए इस वीडियो में आईएस का एक आतंकवादी रिमोट के सहारे आग लगाता है। आईएस के दावे के अनुसार यह वीडियो सीरिया अभियान के समय का है और दोनों सैनिकों को नवंबर के आखिर में पकड़ा गया था।
इस दिल दहला देने वाले वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में इसके वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया है।
आईएस ने तुर्की सुरक्षा बलों के हाथों मुसलमानों की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसा किया है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है और न ही तुर्की ने इस वीडियो पर कोई टिप्पणी की है।
हालांकि तुर्की सुरक्षा बलों ने पिछले महीने उत्तरी सीरिया में अपने दो सैनिकों से संपर्क टूट जाने की जानकारी दी थी। वीडियो में दोनों सैनिक एक खुले क्षेत्र एक पिंजरे में दिखाया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी सीरिया के शहर अल-बाब में तुर्की के 16 सैनिक मारे गए थे। इस क्षेत्र में इस साल अगस्त से आईएस के खिलाफ अभियान चला रही तुर्की सेना के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।
Bureau Report
Leave a Reply