मुम्बई: इस्ताम्बुल में हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अबीस रिज़्वी की मौत हो गई है। रिज़्वी की मौत की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। उनकी इस तरह से अचानक की मौत पर इंडस्ट्री से जुड़े कई शख्सियतों ने शोक जताया है।
गौरतलब है कि रविवार की सुबह वहां के मशहूर नाइट क्लब में सेंटा क्लॉज़ की ड्रेस पहने एक शख़्स ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 40 ज़ख़्मी हो गए। इस हमले में दो भारतीय मारे गए जिनमे से एक की पहचान अबीस रिज़्वी के तौर पर हुई।
सामने आया है कि अबीस रिज़्वी नए साल का जश्न मनाने के सिलसिले में इंस्तांबुल गए हुए थे। अबीस पूर्व राज्य सभा सांसद अख़्तर हसन रिज़्वी के बेटे हैं। वे रियल एस्टेट और एजूकेशन के कारोबार से जुड़े थे। साथ ही बॉलीवुड फ़िल्में भी प्रोड्यूस करते थे।
अबीस की पिछली फ़िल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन है, जिसे कमल सदाना ने डायरेक्ट किया था। अबीस की मौत की ख़बर मिलते ही बॉलीवुड सदमे में आ गया और सोशल मीडिया में इस दुखद घटना के लिए अफ़सोस ज़ाहिर किया जाने लगा।
Leave a Reply