करीना कपूर के इनकम टैक्स डीटेल को हैक करने की कोशिश में एक गिरफ्तार

करीना कपूर के इनकम टैक्स डीटेल को हैक करने की कोशिश में एक गिरफ्तारमुंबई: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर के इनकम टैक्स से जुड़े ब्यौरे को हैक करने की कोशिश के मामले में मुंबई की साइबर सेल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया शख्स पैरा मिलिट्री फोर्स का सदस्य बताया जा रहा है।

यह गिरफ्तारी करीना कपूर के सीए की तरफ से की गई शिकायत के बाद हुई है। सीए ने शिकायत में कहा था कि आरोपी उनकी क्लाइंट के वित्त वर्ष 2016-17 के आयकर से जुड़े डीटेल के साथ हेरफेर की कोशिश कर रहा था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में हैकर ने करीना के इनकम टैक्स अकाउंट में सेंधमारी करके गलत रिटर्न भर दिया था। हैकर ने इसके लिए करीना के PAN नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*