किसी की पेंशन नहीं होगी बंद, कांग्रेस अफवाह फैलाकर लोगों को कर रही है गुमराह अरुण चतुर्वेदी

किसी की पेंशन नहीं होगी बंद, कांग्रेस अफवाह फैलाकर लोगों को कर रही है गुमराह अरुण चतुर्वेदीजयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा है जन-धन खातों में 50 हजार रुपए व इससे अधिक जमा राशि वाले खाताधारकों की पेंशन बंद नहीं की जा रही। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही है, कांग्रेस की सरकार के समय 44 लाख लोगों को ही पेंशन मिल रही थी, जबकि हमारी सरकार 59 लाख लोगों को पेंशन दे रही है। 

चतुर्वेदी ने कहा कि 26 अगस्त, 2014 की आरबीआई की गाइड लाइन के हवाले से जो पत्र लिखा था, उसमें पेंशन बंद करने के आदेश नहीं थे। पत्र में पेंशनर्स की आय पात्रता के सत्यापन के बारे में निर्देश दिए थे, जिन्हें भी वापस ले लिया है और किसी भी पेंशनर की पेंशन बंद नहीं की गई है। 

रिजर्व बैंक ने 26 अगस्त, 2014 को जो गाइड लाइन दी थी उसमें लिखा था कि किसी भी व्यक्ति के जन-धन खाते में 50 हजार रुपए से अधिक राशि जमा नहीं हो सकती। 

इसलिए जिस व्यक्ति के खाते में पेंशन डाले जाने पर राशि 50 हजार रुपए से अधिक हो जाती है, तो उस व्यक्ति की पेंशन बैंक की ओर से पुन: कोषाधिकारियों को लौटाई जाती है। 

जब वह व्यक्ति अपने खाते से कुछ राशि निकाल लेता है और उसके खाते में 50 हजार से कम की राशि शेष रह जाती है तो पेंशन की राशि वापस उसके खाते में जमा करा दी जाती है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*