जाली नोट के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 500-2000 के लाखों जाली नोट जप्त, दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

जाली नोट के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 500-2000 के लाखों जाली नोट जप्त, दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तारलखनऊ: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विकासनगर इलाके से जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख 79 हज़ार 500 रूपए के जाली नोट बरामद किए हैं। 

पुलिस के मुताबिक़ गुरुवार रात विकासनगर इलाके में अपराध शाखा ने सूचना के आधार पर मामा लाइन चौराहे के पास पटरी पर झोला लिए खडे मोहम्मद खालिद नामक व्यक्ति को पकडा। 

उसकी तलाशी लेने पर उसके थैले से 2000 हजार रूपए के 26 जाली नोट और 500 रूपए के 255 नोट यानि एक लाख 79 हज़ार 500 रूपए बरामद किए गए। 

उसकी निशानदेही पर अलीगंज सेक्टर 32 में एक मकान पर छापा मारा गया जहां से बडी संख्या में अर्धबने नोट और उनके छापने के लिए प्रिन्टर, दो लैपटॉप भी बरामद किए गए। 

मौके से रितु त्रिपाठी और विनीता पाण्डेय को महिला पुलिस ने पकड लिया। गोमती नगर की रहने वाली दोनों महिलाएं जाली नोट वितरण करने में काम करती थी। पुलिस फिलहाल इन लोगों के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है। 

जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह को पकडने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने पुलिस दल को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अलीगंज इलाके में एक आभूषण कारोबारी के यहां हुई लूट की जांच पडताल कर रही थी, तभी सूचना मिली कि मेंहदी टोला निवासी मोहम्माद खालिद जाली नोटों का धंधा करता है। इस पर पुलिस की अपराध शाखा और सर्विलांस टीम हरकत में आई और इन लोगों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*