नईदिल्ली: सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली मीडियो को संबोधित करते हुए बोल रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से अब इसके चलते डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में इजाफा दिखा है। साथ ही कहा कि इस नोटबंदी से लेकर अभी तक सर्विस टैक्स में 24त्न की बढ़ोतरी हुई है।
यहां दिल्ली में एक प्रेस को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि इनडायरेक्ट टैक्स में अप्रैल से दिसंबर 2016 के बीच ओवरऑल बढ़ोतरी पिछले साल इसी समय के मुकाबले 25 फीसदी रही है। इसके अलावा उत्पाद टैक्स में भी 43 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि अगर डायरेक्ट टैक्स की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2016 तक के समय में डायरेक्ट टैक्स में 12.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। साथ ही कहा कि सेंट्रल एक्साइज दिसंबर 2015 के मुकाबले दिसंबर 2016 में 31.6 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा कस्टम्स में 6.3 फीसदी की कमी हुई है।
इसके अलावा जेटली ने कहा कि राज्यों से मिलने वैट की वसूली में भी इजाफा दर्ज किया गया है।
Bureau Report
Leave a Reply