नईदिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि नोटबंदी से आतंकवादियों और नक्सलियों की ताकत कम हुई है। सिंह ने यहां मीडियाकर्मियों के साथ संवाद में कहा, ‘ खुफिया सूचनाओं और बैंकों से दी गई जानकारी के आधार पर मैं कह रहा हूं कि नोटबंदी के कारण आतंकवादियों की परेशानी बढ़ी है और उनकी ताकत कम हुई है। कई खाते भी जब्त किए गए हैं। ‘
यह पूछे जाने पर कि नोटबंदी के बाद भी नगरोटा समेत कई आतंकवादी हमले हुए हैं और आतंवादियों के पास से नए नोट भी बरामद हुए हैं, गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद की समस्या चुटकी बजाते खत्म नहीं हो सकती। ‘
उन्होंने कहा, ‘ जहां तक आतंकवादियों के पास नोट बरामद होने की बात है तो इन आतंकवादियों को पकडऩे में सफलता हासिल की गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार को चुनावों में नोटबंदी का फायदा मिलेगा, उन्होंने कहा कि यह फैसला राजनीतिक नफे-नुकसान को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है। भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज निर्माण के लिए राजनीति करती है।
Leave a Reply