पंजाब में जारी हुआ कांग्रेस का घोषणा पत्र, पूर्व PM बोले- ‘प्रदेश को कैप्टन अमरिंदर सिंह की ज़रुरत’

पंजाब में जारी हुआ कांग्रेस का घोषणा पत्र, पूर्व PM बोले- 'प्रदेश को कैप्टन अमरिंदर सिंह की ज़रुरत'पंजाब: पंजाब में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां परवान चढ़ने लगी हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने का लक्ष्य लेते हुए कवायद शुरू कर दी है।  

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। अब इसी मेनिफेस्टो के आधार पर पार्टी प्रदेश की सत्ता में काबिज़ होने की मंशा के साथ चुनाव मैदान में उतारेगी।  

मेनिफेस्टो जारी करने के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे।  

इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस को संवधित करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश को कैप्टन अमरिंदर सिंह की ज़रुरत है।   

मेनिफेस्टो जारी करने का कार्यक्रम ज़िला स्तर पर भी रखा गया है, जहां प्रदेश और ज़िला ईकाई के नेता इसे जारी करेंगे।  

पंजाब कांग्रेस की ओर से की गई मनलुभावन चुनावी घोषणाएं इस प्रकार हैं। 

पंजाब के किसानों के कर्ज माफी का प्लान है, बैंक से इस बारे में बात की जाएगी

हर घर को नौकरी दी जाएगी, ऐसी योजना लॉन्च की जाएगी

हर युवक को 2500 रुपये की छात्रवृति मिलेगी

चार हफ्ते में पंजाब को नशामुक्त किया जाएगा

पानी की समस्या दूर की जाएगी

बिजली 5 रुपये प्रति यूनिट मुहैया कराई जाएगी

लड़कियों के लिए पीएचडी तक की पढ़ाई मुफ्त 

जिनके पास घर नहीं हैं, उन्हें घर मुहैया कराया जाएगा

सरकारी स्कीमों पर नज़र रखने के लिए लोग रखे जाएंगे, इसके लिए एक्स सर्विसमैन को तैनात किया जाएगा

उद्योगों के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*