नईदिल्ली: पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी के पहले हफ्ते के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होना था।
उत्तरप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017 तक का है।
पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव 30 जनवरी 2012 को कराए गए थे। ऐसे में विधानसभा के कार्यकाल को देखते हुए फरवरी से पहले चुनाव करना संवैधानिक मजबूरी है।
कैबिनेट सचिव और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर तथा पंजाब के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में आयोग ने पहले जारी निर्देशों को संकलित करके भेजा है, जिनमें कहा गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी तरीके से लागू होनी चाहिए।
Leave a Reply