मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की गश्ती दल ने रविवार रात को एक कार से 15 लाख रुपए बरामद किए हैं। शहर के जाने माने जूता कारोबारी पवन की कार से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए पुराने नोटों की और 5 लाख रुपए के नए नोट जब्त किए हैं।
फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग की टीम कारोबारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात को पुलिस टीम यहां चौकी के पास चेकिंग पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थें तभी वहां काफी तेजी से एक इको स्पोर्ट कार आती दिखी। पुलिस को देख कार चला रहा शक्स तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और उसकी कार का तलाशी ली तो उसमें से 15 लाख रुपए मिलें।
पकड़े गए सभी नोटों में 2000 रुपए की गड्डी और 500 की गड्डी शामिल है। जिसमें 10 लाख रुपए पुरानी करेंसी के है तो 5 लाख रुपए नए नोटों के शामिल हैं। पुलिस की टीम फिलहाल इसकी जांच कर रही है कि इतने सारे रुपए कहां भेजे जाने का मकसद था या फिर चुनाव में इसका इस्तेमाल किया जाना था।
Bureau Report
Leave a Reply