अजमेर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं 9 मार्च से प्रारंभ होकर 21 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक ली जाएगी।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा की शुरुआत 9 मार्च गुरुवार को अंग्रेजी विषय से होगी। विभिन्न विषयों के बीच न्यूनतम एक दिन का अवकाश होगा। दसवीं और प्रवेशिका परीक्षाए एक साथ चलेंगी।
यह है परीक्षा कार्यक्रम
9 मार्च अंगेजी अनिवार्य
11 मार्च हिंदी अनिवार्य
14 मार्च गणित
16 मार्च तृतीय भाषा
18 मार्च सामाजिक विज्ञान
21 मार्च विज्ञान
Bureau Report
Leave a Reply