जयपुर/दिल्ली: मोदी सरकार का राजस्थान में चार हजार किमी सड़कों को टू-लेन से फोर लेन की सीसी सड़कों में बदलने का प्लान पूरा होता दिख रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर राजस्थान में सड़कों के विस्तार, सुधार एवं नवीन कार्यो के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। खान ने बताया कि राज्य में चल रहे 100 बीओटी प्रोजेक्ट्स पर भी सरकार का रूख पॉजीटिव है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने राज्य की चार हजार किमी सड़कों को टू-लेन से चार लेन की सीसी सड़कों में बदलने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। बैठक में राज्य में सड़कों के निर्माण को गति प्रदान करने, नई सड़कों की मंजूरी, पुरानी सड़कों का पुनरुद्धार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी कार्यो एवं प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर राज्य के नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी मौजूद थे।
खान ने रेलभवन में केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से भेंट कर नागौर जिले की क्षेत्रीय रेल सेवाओं में सुधार के लिए एक ज्ञापन भेंट किया। इस मौके पर डीडवाना विकास परिषद के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। बता दें कि, केंद्र सरकार ने अब तक 1 लाख 70 हजार गांवों को सड़कों से जोडा है।
पिछले ढाई साल में केंद्र की ओर से 62 हजार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं और आने वाले समय में मोदी सरकार 1 लाख करोड़ राजस्थान को और देगी। राज्य सरकार अपनी योजना के तहत काम कर रही है। राजधानी जयपुर में कई सड़कें फिर से बनवाई गईं हैं।
Bureau Report
Leave a Reply