सीकर: राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। नए साल में 45 हजार से अधिक युवाओं का नौकरी का सपना पूरा होगा। शिक्षा विभाग में रीट के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एेसे में 15 हजार युवाओं का शिक्षक बनने के अरमान पूरे होंगे। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक, पंचायतीराज विभाग में ग्रामसेवक व राजस्व विभाग पटवारियों को नियुक्ति भी इसी साल देगा।
इसके अलावा इस वर्ष आरएएस, शिक्षक, लिपिक, पटवार, सेना सहित अन्य पदों के लिए भी भर्ती होनी है। आरपीएससी की ओर से पिछले वर्ष हुई शिक्षक भर्तियों में भी नियुक्ति साल के शुरुआती महीनों में ही मिलने की उम्मीद है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा नवम्बर में होनी थी। लेकिन परीक्षा केन्द्र नहीं मिलने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। लेकिन लोक सेवा आयोग जल्द परीक्षा कराने की तैयारी में है। इसके लिए आयोग ने सेंटर तलाशने की कवायद भी शुरू कर दी है।
सेना भर्ती कार्यालय ने भी 2017 का कलेण्डर बना लिया है। इसके अनुसार सीकर में अप्रेल या सितम्बर के महीने में सेना भर्ती रैली प्रस्तावित है। इसी तरह चूरू व झुंझुनूं जिले में भी सेना भर्ती रैली होगी।
जलदाय, बिजली निगम, मेडिकल सहित अन्य विभागों में भी इस वर्ष 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी।
पिछले वर्ष 15 हजार पदों के लिए हुई रीट भर्ती में नियुक्ति इस वर्ष देने की प्रांरभिक शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। इस वर्ष 20 हजार पदों के लिए रीट होगी। इसका शेखावाटी के डेढ़ लाख से अधिक बेरोजगारों को इंतजार है। अब युवाओं को सबसे ज्यादा इंतजार परीक्षा के पैर्टन को लेकर ही रहेगी।
Leave a Reply