संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, आम बजट एक फरवरी को, अलग से पेश नहीं होगा रेल बजट!

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, आम बजट एक फरवरी को, अलग से पेश नहीं होगा रेल बजट!नईदिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने और एक फरवरी को वर्ष 2017-18 आम बजट पेश किए जाने की संभावना है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की मंगलवार को बैठक में निर्णय लिया गया कि बजट सत्र 31 जनवरी से बुलाया जाए और आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाए। सरकार यह निर्णय ले चुकी है इस बार से रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा और यह आम बजट में समाहित होगा। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास भेजा जाएगा। 

खास-खास

राष्ट्रपति 31 जनवरी को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। 

31 जनवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद में पेश किए जाने की संभावना है। 

सूत्रों की मानें तो बजट सत्र का पहला चरण नौ फरवरी तक चलेगा उसके बाद अवकाश घोषित कर दिया जाएगा।

मार्च के प्रथम सप्ताह में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा। 

यूं किया बजट के समय में बदलाव 

सरकार ने इस साल से बजट सत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह की बजाय जनवरी के आखिर में बुलाने का निर्णय इस आधार पर लिया है कि इससे अगले वित्त वर्ष के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की खातिर  धन का आवंटन  समय से हो सकेगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी। 

ये रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई मंत्री मौजूद रहे।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*