स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान बनाने को तैयार अजमेर, शुरू हुए यह काम

स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान बनाने को तैयार अजमेर, शुरू हुए यह कामअजमेर: शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली एवं अन्य विकास के लाखों रुपए के कार्यों की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में एक नई पहचान कायम करेगा।

स्मार्ट सिटी में दो हजार करोड़ रुपए के कार्यों से शहर के विकास को नई गति मिलेगी। अगले कुछ वर्षों में अजमेर प्रदेश में विशिष्ट स्थान के साथ पहचाना जाएगा।

उन्होंने बताया कि जयपुर रोड सौंदर्यीकरण, सुभाष उद्यान में कल्चरल पार्क, शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर मूर्ति व कला की स्थापना, शहर में टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेन्टर का निर्माण, आनासागर के चारों ओर एम्फीथियेटर, पैदल व साइकिल ट्रेक, सोलर लाइट, म्यूजिकल फाउंटेन, वॉटर स्पोट्र्स, हैरिटेज म्यूजियम आदि कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं।

इसी तरह ओपन एयर जिम, थीम बेस्ड पार्क, रैन वॉटर हॉरवेस्टिंग कार्य, जलापूर्ति से संबंधित कार्य, बाइक शेयरिंग योजना, फुट ओवर ब्रिज, प्लांटेशन, वैंडिंग जोन, दुकानों का फ्रंट सौंदर्यीकरण, स्मार्ट क्लास, रीजनल साइंस सेन्टर, लाइब्रेरियों का सशक्तिकरण, डिजीटल लाइब्रेरी, मल्टी स्किल इंस्टीटयूट, स्टार्टअप हब, वाई फाई कनेक्टिीविटी, स्मार्ट ट्रांसर्पोटेशन, कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क आदि कार्य भी कराए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद महेन्द्र जादम, कुन्दन वैष्णव आदि मौजूद थे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*