नईदिल्ली: भारत में 8 नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा का उद्देश्य देश में चल रहे नकली नोट और कालाधन रखने वाले लोगों को पकड़ना था। साथ ही सरकार चाहती है कि देश में कैशलेस भुगतान को बढ़ावा मिले।
देश की बड़ी सार्वजनिक कंपनी इंडियन आयल (आईओसी), भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) व हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) उन ग्राहकों को पांच रुपये प्रति सिलेंडर की छूट देगी जो सिलेंडर की बुकिंग व भुगतान आनलाइन करेंगे।
इससे पहले पेट्रोल व डीजल की खरीद पर भी इसी तरह के अॉफर दिए गए हैं। रसोई गैस के लिए आनलाइन भुगतान करना अब सस्ता होगा। ये सब देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए हो रहा है।
गौरतलब है कि सरकार ने तेल कंपनियों से कहा है कि वे पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल के लिए डिजिटल माध्यमों के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत छूट दें। इस छूट को रसोई गैस (एलपीजी) के लिए भी लागू किया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि ग्राहक सिलेंडर की आनलाइन बुकिंग करते समय नेट बैंकिंग, क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करते वक्त उन्हें तय मूल्य से पांच रुपये प्रति सिलेंडर कम का भुगतान करना होगा।
Leave a Reply