नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भी भाजपा के आधे से ज्यादा सांसदों ने सोमवार तक अपने बैंक खातों की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को नहीं सौंपी है।
पीएम ने संसदीय दल की बैठक में भाजपा के सभी सांसदों को अपने खातों में 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक के लेनदेन का ब्योरा 31 दिसंबर तक देने को कहा था। अब कुछ सांसदों ने एक-दो दिन में जानकारी देने की बात कही है।
बैंक छुट्टी की ली आड़
भाजपा के एक बड़े नेता का कहना है कि शनिवार व रविवार के कारण सांसदों को दिक्कत आई। दो तीन दिनों में सभी अपने बैंक खातों की जानकारी भेज देंगे।
राज्य-सांसद-जानकारी दी
असम 07 – 03
बिहार 22 – 09
छत्तीसगढ़ 10 – 04
दिल्ली 07 – 02
गुजरात 26 – 12
हरियाणा 07 – 03
झारखंड 12 – 05
कर्नाटक 17 – 07
मध्यप्रदेश 26 – 08
महाराष्ट्र 23 – 15
राजस्थान 25 – 12
उत्तर प्रदेश 71 – 19
वहीं उत्तराखंड के 5, बंगाल के 2, जम्मू कश्मीर के 3, पंजाब के 2, गोवा के 2 और ओडिशा के 1 भाजपा सांसदों ने खातों की रिपोर्ट नहीं भेजी है।
Leave a Reply