PALI-फिर धूजा पाली, कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके

PALI-फिर धूजा पाली, कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकेपाली: जिले में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल है। जिले के रानी और तखतगढ ़ इलाके में गुरुवार को भी कंपन महसूस किया गया। तखतगढ़ में बुधवार को भी कंपन हुआ था। हालांकि, किसी भी क्षेत्र में किसी भी तरह की जनहानी के समाचार नहीं है।

गौरतलब है कि पाली जिले में भूकंप के झटकों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। पाली, फालना, बाली, रानी, सादड़ी और तखतगढ़ समेत करीब एक दर्जन कस्बों में धमाके हुए हैं। भू-गर्भीय हलचल का असर लगभग पूरे जिले में दिख रहा है। बुधवार दोपहर भी कई इलाकों में कंपन महसूस किया गया। गुरुवार को भी साढ़े ग्यारह बजे भू-गर्भीय हलचल महसूस की गई है।

 बार-बार आ रहे कंपन ने पालीवासियों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों में आशंका घर करती जा रही है कि कहीं पाली खतरे के निशान पर नहीं है। भूकंप के झटके पिछले काफी समय से महसूस किए जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इसके कारणों को खोजने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए। हालंाकि, अब जिला प्रशासन का कहना कि सर्वे के लिए राज्य को लिखा है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*