PM मोदी बोले- ‘उत्तर प्रदेश में परिवर्तन चाहती है जनता, बीजेपी का यहां होगा 14 साल का वनवास ख़त्म’

PM मोदी बोले- 'उत्तर प्रदेश में परिवर्तन चाहती है जनता, बीजेपी का यहां होगा 14 साल का वनवास ख़त्म'यूपी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा है कि देश का भाग्य बदलने के लिए इस सूबे की तकदीर बदलनी ही होगी। मोदी ने यहां रमाबाई अंबेडकर मैदान में भारतीय जनता पार्टी की महा परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे।  

पीएम ने कहा, ‘ हिंदुस्तान का भाग्य बदलने के लिए उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा। यूपी के लोग राजनीतिक दृष्टि से समझ रखने वाले हैं। उनकी बुद्धि दूध का दूध और पानी का पानी करने का सामर्थ्य रखती है।’ 

देश का भाग्य बदलने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘ मैं तो काला धन और भ्रष्टाचार हटाने में लगा हुआ हूं और विपक्ष मुझे ही हटाने में अपनी पूरी शक्ति लगा रहा है। वे कहते हैं मोदी हटाओ। हम कहते हैं भ्रष्टाचार कालाधन हटाओ। देश की जनता को तय करना है कि हमें क्या करना है। ‘

मोदी ने कहा कि जब वह भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बात शुरू ही करते हैं कि एक दूसरे के धुर विरोधी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) भी इकट्ठे हो जाते हैं। इनका मुद्दा सिर्फ एक ही रहता है मोदी को हटाओ। 

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एक बार जात-पात और अपने पराये से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट दें। विश्वास दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश बदलेगा। उन्होंने कहा, ‘ मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं। यहां की

सरकार का काम देखकर पीड़ा हुई। मेरे संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रोड बनवानी होती है तो देखा जाता है कि इसके लिए किसने सम्पर्क किया है। राजनीति में मतभेद तो होते ही हैं लेकिन रास्ता बनना भी जरुरी है। सभी सांसद कहते हैं कि विकास में भी भेदभाव हो रहा है। आखिर यह कब तक चलेगा। ‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश को ढाई लाख करोड रूपए अतिरिक्त दिए गए हैं। अगर इन पैसों का सदुपयोग हुआ होता तो यह राज्य विकास में कहां से कहां पहुंच गया होता लेकिन यहां की सरकार की प्राथमिकता में विकास है ही नहीं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग कहते हैं कि भाजपा का आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में 14 साल का वनवास खत्म होगा। पार्टी विकास को कभी इस तराजू से नहीं तौलती। उन्होंने कहा कि मुद्दा ये नहीं है कि 14 साल के लिए उत्तर प्रदेश यूपी में भाजपा का वनवास हो गया। मुद्दा ये है कि इस प्रदेश में विकास का वनवास हो गया । महारैली में आयी भीड़ से उत्साहित प्रधानमंत्री ने कहा 14 साल बाद यूपी की धरती पर विकास का नया अवसर आने का नया नजारा देख रहा हूं। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*