अफगानिस्तान : उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के मजार ए शरीफ के पास तालिबान के हमले में 50 लोग मारे गए। साथ ही कई के घायल होने के खबर भी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में आठ सैनिक मारे गए हैं जबकि 11 सैनिक घायल हुए हैं।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लेकिन अमरीकी सेना के मुताबिक अफगानिस्तान सेना के बेस पर हुए इस हमले में 50 लोगों की मौत हुई है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हमलावरों ने आर्मी की ड्रेस पहन रखी थी। हमले के समय एक आतंकी लगातार गोलीबारी करता रहा। 2 आतंकियों को मार गिराया तथा एक को जिंदा पकड़ लिया गया है।हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं है कि वहां कितने हमलावर हैं।
साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि हमला अभी भी जारी है और एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है। घायलों और मृतकों को ले जाने के लिए कई एंबुलेंस पहुंची हैं।
Bureau Report
Leave a Reply