नईदिल्ली: पीएम मोदी के आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कालाधन के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए देश के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। इस अभियान के तहत ईडी ने 16 राज्यों में 300 से अधिक फर्जी कंपनियों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी अपने अधिकारियों के साथ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, भुवनेश्वर और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में छापेमारी कर रही हैं।
शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम देश के कई बड़े शहरों में एक साथ छापेमारी की। साथ ही कहा जा रहा है कि यह कार्यवाई उन फर्जी कंपनियों के खिलाफ हो रही है, जो कालाधन खपाने के काम में लिप्त हैं। साथ ही छापेमारी के दौरान ईडी उन सभी कंपनियों की दस्तावेजों की जांच भी कर रही है। जिन पर शैल कंपनी होने की शंका है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के निशाने पर ये फर्जी कंपनियां शामिल थी, जो कालाधन को सफेद करने में लगी हुई थी।
तो वहीं इस छापेमारी के बाद देश के कई बड़े सफेदपोशों में सनसनी फैल गई है। क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं उनका पोल ना खुल जाएं। फिलहाल ईडी की छापेमारी जारी है। तो वहीं ईडी ने इन कंपनियों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तरह कार्यवाई की है। सूत्रों के मुताबिक कार्यवाई के दौरान ईडी ने 3.04 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
Bureau Report
Leave a Reply