कुपवाड़ा: सुकमा में जवानों पर नक्सली हमले के बाद अब जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। यह हमला कुपवाड़ा जिले के पंजगाम में किया गया। यहां सेना के एक आर्टिलरी बेस को निशाना बनाया गया। इस हमले में कैप्टन समेत सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं। वहीं पांच जवानों के घायल होने की खबर है। मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए गए हैं। कश्मीर में सेना पर हुए हमले पर गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाई गई।
तड़के चार बजे हुआ हमला
सूत्रों के अनुसार हमला तड़के करीब चार बजे के हुआ। बताया जा रहा है कि दो आतंकी अभी भी क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सुबह देर तक वे रुक-रुक कर फारयरिंग करते रहे। जहां हमला हुआ, वह जगह नियंत्रण रेखा के करीब है। आशंका है कि दो आतंकी और छिपे हो सकते हैं।
आतंकियों को तलाशने और ठिकाने लगाने के लिए सेना ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। जख्मी जवानों को श्रीनगर आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गृह मंत्रालय और पीएमओ हालात पर नजदीक से नजर बनाए हुए है।
भौगोलिक स्थिति दे रही आतंकियों का साथ
यह जगह किशनगंगा नदी के पास है। साथ ही काफी घने जंगल हैं। ऐसी भौगोलिक स्थिति होने की वजह से आतंकियों को छिपने और भागने में मदद मिलती है। शायद यही वजह है कि यहां आतंकी हमले ज्यादा होते हैं। यह आतंकी हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब घाटी के हालात पहले से ही बिगड़े हुए हैं।
हाल फिलहाल में सैन्य बलों पर पथराव की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है। आतंकियों से मुठभेड़ वाली जगह पर स्थानीय लोग सुरक्षाकर्मियों से भिड़ रहे हैं। घाटी में बिगड़ते हालात को ही लेकर सूबे की सीएम महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
Bureau Report
Leave a Reply