बालाघाट : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई। हादसा ज़िले के खैरलांजी के ग्राम पंचायत लावनी के नावघाट में हुआ। मृतक दो ट्रेनी पायलट में एक युवती भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रेनी पायलटों ने बुधवार सुबह बिरसी से सुबह उड़ान भरी थी। इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित सांघी घटना स्थल पर पहुंचे। इधर, खैरलांजी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनी पायलटों ने बुधवार की सुबह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी हवाई पट्टी से सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरी थी। जिसमें एक युवक और एक युवती शामिल थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जपं खैरलांजी के ग्राम पंचायत लावनी और महाराष्ट्र राज्य के देवरी के बीच नावघाट में सुबह करीब 10 बजे यह ट्रेनी प्लेन हाईटेंशन विद्युत तार से टकरा गया था। जिसके कारण यह प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें प्लेन के काफी टूकड़े हो गए।
वहीं ट्रेनी प्लेन में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम पंचायत लावनी के पास एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया है। जिसमें दो पायलटों की मौत होने की सूचना मिली है। खैरलांजी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।–
Bureau Report
Leave a Reply