नईदिल्ली: शनिवार को विस्वेश्वर जयंती के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तीन तलाक पर बात करते हुए कहा कि इस प्रथा के खिलाफ खुद मुसलिम समाज आगे आए और इसे खत्म करे। पीएम ने कहा कि उन्हें देश की परंपरा पर पूरा भरोसा है और इस मामले पर राजनीति ना होकर इसका समाधान होना चाहिए।
अपनी बात रखते हुए पीएम ने कहा कि भारत से मुसलमान बाहर जाएंगे और दुनिया के मुस्लिमों को सही रास्ता दिखाएंगे। साथ ही कहा कि देश की धरती में ताकत है कि तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ रही महिलाओं को बचाने के लिए समाज के लोग साथ खड़े होंगे। और इस बुराई को खत्म करेंगे। साथ ही कहा कि मुस्लिम समाज से मेरी अपील है कि वह इस मामले में आगे आएं और इसके खिलाफ हो रही राजनीति में नहीं पड़े।
विस्वेश्वर जयंती के मौके पर पीएम ने कहा कि भगवान विस्वेश्वर ने समाज के हर तबके से आई हुई महिलाओं को अपनी बात रखने की आजादी दी। समाज से किसी वजह से निकाली गई महिला भी उनके यहां खुलकर अपनी बात रखती थी। जो कि अपने आप महिला सशक्तिकरण को लेकर उस समय की कोशिश को बयान करता है। पीएम का कहना कि देश की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां बुराई आईं लेकिन उसके खिलाफ लड़ने के लिए हम हमेशा तैयार रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान विस्वेश्वर चाहते थे कि समाज में हर तबके के लोगों को समान अवसर मिले। किसी के साथ जाति, लिंग के अधार पर भेदभाव नहीं हो। साथ समाज में छूआछूत और कुप्रथा का अंत हो। पीएम का कहना कि समाज में काम के आधार पर लोगों को सम्मान मिले। और सबका विकास हो। जो कि एक मजबूत लोकतंत्र को तैयार करने में अहम होगा।
भगवान विस्वेश्वर को आधार बताते हुए पीएम ने कहा कि इस सरकार की भी ऐसी ही सोच है कि सबका अपना घर हो। सबको 24 घंटे बिजली मिले। इसके अलावा बिना भेदभाव के सभी को सड़क, पानी और किसानों को उनका हक मिले। तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा।
Bureau Report
Leave a Reply