‘न्यू इंडिया’ के लिए PM मोदी का एक्शन प्लान, 2032 तक सभी को घर, गाड़ी और एसी!

'न्यू इंडिया' के लिए PM मोदी का एक्शन प्लान, 2032 तक सभी को घर, गाड़ी और एसी!नई दिल्ली : देश में अगले 15 साल में हर परिवार के पास घर, टू-व्हीलर या कार, बिजली, एयर कंडीशनर, डिजिटल कनेक्टविटी और टॉयलेट होगा। प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया प्लान के तहत रविवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगडिय़ा ने विजन 2031-32 नाम की रिपोर्ट पेश की। विजन डॉक्यूमेंट में साक्षर समाज तथा सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा की योजना बनाई गई है। 

इसमें और अधिक बड़ा सड़क नेटवर्क, रेलवे, जलमार्ग तथा एयर कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है। 2015-16 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 6 हजार रुपए है। वहीं नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2031-32 में प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 14 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी। विजन प्रेजेंटेशन के मुताबिक 2031-32 तक वाइब्रैंट इंडिया के विजन को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।            

आयोग ने अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक में देश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए 300 विशिष्ट कदम सुझाए हैं। पनगडिय़ा ने बताया कि ये एक्शन प्वाइंट 15 वर्षीय दीर्घकालिक विकास की परिकल्पना के साथ-साथ 7 वर्षीय रणनीति और तीन-वर्षीय कार्य एजेंडा का हिस्सा हैं। इस बैठक में परिचालित मसौदा कार्रवाई एजेंडे की एक रूपरेखा तैयार की गई, जिसे राज्यों से जानकारी लेकर तैयार किया गया था।

नीति आयोग के विजन में ऐसे स्वच्छ भारत की कल्पना है जिसमें हर नागरिक को अच्छी हवा और स्वच्छ पानी सुनिश्चित हो। इसमें कहा गया है कि देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) यानी अर्थव्यवस्था 469 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। वर्ष 2015-16 में यह 137 लाख करोड़ रुपए रही।

केंद्र व राज्य के खर्च में 2031-32 में 92 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होगी जो 2015-16 में 38 लाख करोड़ से बढ़ 130 लाख करोड़ रु. हो जाएगी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*