नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को फर्जी पासपोर्ट मामले में मंगलवार को दिल्ली की कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में सोमवार को छोटा राजन के अलावा तीन अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया था।
कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपों को सही ठहराते हुए छोटा राजन के अलावा बेंगलूरु में पासपोर्ट विभाग के उस वक्त के तीन अधिकारियों को भी सात साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने चारों आरोपियों पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
इस मामले में ट्रायल अक्टूबर 2016 में ही खत्म हो गया था। पहले मामले से जुड़ी एक याचिका के हाई कोर्ट में लंबित होने की वजह से और फिर ट्रायल कोर्ट के जज का तबादला होने के कारण यह मामला छह महीने तक अटका रहा।
गिरफ्तारी के वक्त छोटा राजन के पास से बरामद फर्जी पासपोर्ट बेंगलुरु में बना था। राजन का दावा था कि वह लंबे समय से भारतीय जांच एजेंसियों के इशारे पर अंडरवल्र्ड डॉन और अपने पुराने साथी दाऊद इब्राहिम के खिलाफ काम कर रहा था। राजन का दावा था कि यह फर्जी पासपोर्ट भी भारतीय एजेंसियों ने ही उसे मुहैया कराया था।
Bureau Report
Leave a Reply