नईदिल्ली: भारत के मोस्ट-वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है। कुछ मीडिया खबरों के मुताबिक दाऊद को कराची के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्रेन सर्जरी के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
खबरों के मुताबिक 22 अप्रेल को उसके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। उसे आखिरी बार 19 अप्रेल को देखा गया था। कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है। सारी खबरें अपुष्ट सूत्रों के हवाले से आ रही हैं।
गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद देश से फरार हो गया था। मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पाकिस्तान में वह आईएसआई और वहां की सेना के संरक्षण में रह रहा है और वही से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है।
Bureau Report
Leave a Reply