मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा को जमानत, कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका नामंजूर

मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा को जमानत, कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका नामंजूरलखनऊ : मालेगांव ब्लास्ट केस में एक नया मोड़ सामने आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दे दी जबकि इस मामले के अन्य आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की जमानत याचिका को कोर्ट द्वारा ठुकरा दिया गया। 

आपको बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने पुरोहित द्वारा दायर जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था। 28 जनवरी को एनआईए की एक स्पेशल कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा और कर्नल प्रसाद पुरोहित की जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी जिसके बाद दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। 

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित 2008 में मालेगांव में हुए बम धमाकों के आरोपी हैं। इस हमले में  चार लोग मारे गए थे जबकि 79 घायल हुए थे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*