रियल एस्टेट कारोबार में उतरेगा दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन, करीब 500 फ्लैट्स बनाएगा

hqdefaultनई दिल्ली : दिल्ली में घर चाहने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) एक मौका लेकर आ रही है। वह रियल एस्टेट बाजार में हाथ आजमाने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट के तहत 60 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए की कीमत के 500 से ज्यादा फ्लैट्स बनाए जाएंगे। 

– न्यूज एजेंसी ने DMRC के एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से बताया कि इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

– यह फ्लैट जनकपुरी और ख्याल इलाके में बनेंगे। इसके लिए 1-2 महीने में बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

– जनकपुरी में करीब 460 फ्लैट बनेंगे, जबकि ख्याल में 90 फ्लैट बनाए जाएंगे। इन्हें कम्प्लीट होने में करीब दो साल का वक्त लगेगा।

– इसके लिए प्लॉट की पहचान कर ली गई है। मेट्रो जल्द ही प्रोजेक्ट का ऑफिशियल एलान करेगी।

– ऑफिसर ने कहा कि DMRC फ्लैट्स की बिक्री में DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) का तरीका अपनाएगी, जिसमें अलॉटमेंट ड्रॉ से होता है।

– मेट्रो ने कहा कि 15% फ्लैट कमजोर तबके के लिए रिजर्व होंगे। प्रॉस्पेक्टस एक महीने के अंदर जारी हो सकता है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*