श्रीगंगानगर/जैतसर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर सुरेन्द्र सिंह शनिवार सुबह करीब 11 बजे जैतसर पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने थानाधिकारी अरविंद बेरड़ से पुलिस थाने की वार्षिक गतिविधियों, वर्ष भर में दर्ज हुए मुकदमों, पुलिस थाना की ओर से अवैध शराब निर्माण व बिक्री, थाना क्षेत्र में चल रहे जुए व सट्टे के खिलाफ की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एएसपी श्रीगंगानगर सुरेन्द्र सिंह ने थानाधिकारी अरविंद बेरड़ को पुलिस थाना क्षेत्र में जुए-सट्टे के खिलाफ प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस थाने के वार्षिक निरीक्षण के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर सुरेन्द्र सिंह ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने, रात्रि गश्त प्रभावी करने, मुख्य बाजार में वाहनों की गति नियंत्रित करने, प्रेशर हॉर्न पर नियंत्रण स्थापित करने की मांग की। बैठक में सीएलजी सदस्य रणवीर सिंह बेनीवाल, मनीष सुखीजा, प्रेमनाथ शर्मा, रणवीर बिश्नोई सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Bureau Report
Leave a Reply