सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे क्रिकेटर गौतम गंभीर

सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे क्रिकेटर गौतम गंभीरनईदिल्ली: क्रिकेट गौतम गंभीर सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। वह गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए यह मदद देंगे और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं।

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की हत्या से बेहद आहत हैं। गंभीर के अनुसार गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा।

मेरी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मैं इस पर हुई प्रगति से अवगत कराऊंगा। गंभीर ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की घटना के बाद वह मैच में एकाग्र नहीं हो पा रहे थे। 

गौरतलब है कि बुधवार रात को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में गंभीर ने कलाई में काली पट्टी लगाकर सीआरपीएफ जवानों को सम्मान दिया था।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*