जयपुर: यदि आपके पास 500 एवं 2000 रुपए का ऐसा नोट आ गया, जिस पर पेन से कुछ लिखा हुआ है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। आप इसे बैंक में जमा करा सकते हैं। वहां कैशियर इसे जमा करने से मना नहीं कर सकता।
सोशल मीडिया पर एेसी खबरें आ रही थीं कि बैंक ऐसे नोट लेने से मना कर रहे हैं। इस पर रिजर्व बैंक ने सभी नियंत्रक प्रधानों को कहा है कि अपनी बैंक की शाखाओं को निर्देश देकर एेसे नोट बदलना जारी रखें।
कर सकते हैं शिकायत
कई मामलों में शिकायतें आ रही हैं कि नोटबंदी के बाद 500 एवं 2000 रुपए के नए नोटों पर पेन से कुछ भी लिखा होने पर कई बैंक इन्हें ले नहीं रहे। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो बैंक के मुख्य प्रबंधक या आरबीआई में सीधे शिकायत कर सकते हैं। हालांकि कैशियर ऐसे नोटों के बारे में पूछताछ कर सकते हैं, जिसके बाद ही नोट जमा हो सकेंगे।
Bureau Report
Leave a Reply