श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सर्दियों की विदार्इ के बाद एक बार फिर अब आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में जुट गए हैं। हालांकि सुरक्षाबल भी उनके एेसे मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए मुस्तैद हैं। सोमवार सुबह सेना ने एलआेसी पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सेना का सर्च आॅपरेशन अब भी जारी है। केरन सेक्टर नियंत्रण रेखा के बहुत करीब है एेसे में यहां पर घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं।
सेना ने आतंकी घुसपैठ की बड़ी घटना को नाकाम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये चारों आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक सेना की आेर से इस मुठभेड़ को लेकर कोर्इ आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हम आपको बता दें कि पाकिस्तान की आेर से लगातार आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिशें की जा रही हैं। पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान ने पिछले साल 2016 में नियंत्रण रेखा के पास 228 बार आैर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की आेर से करीब 221 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।
Bureau Report
Leave a Reply