काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अमरीकी दूतावास के बाहर बुधवार को ज़बरदस्त आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 22 लोग घायल हुए। हैं
बताया जा रहा है कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर ये आत्मघाती हमला किया गया।
चश्मदीदों और सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के काफिले पर हुए इस हमले में किसी के हताहत होने के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वाहनों में सशस्त्र सैनिक सवार थे। हमले में आसपास के कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
Bureau Report
Leave a Reply