नईदिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि कपिल मिश्रा को निलंबित करने का फैसला सोमवार रात आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में लिया गया। उन्होंने रविवार को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री को उनके ही एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दो करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।
इसके बाद कपिल मिश्रा ने सोमवार के दिन में आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के साढ़ू के लिए दिल्ली के छतरपुर इलाके में सात एकड़ की जमीन की 50 करोड़ रुपए में ‘डील’ कराई।
उन्होंने कहा कि इस ‘डील’ की जानकारी सत्येंद्र जैन ने खुद उन्हें दी थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि जैन ने लोक निर्माण विभाग के 50 करोड़ रुपए के जाली बिल भी पास करवाये। मिश्रा का यह भी आरोप है कि पीएसी के चार-पांच सदस्य भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
उन्होंने कहा था कि वह न तो आम आदमी पार्टी छोड़ेंगे और न भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उन्हें कोई भी आप से नहीं निकाल सकता। कपिल मिश्रा ने कहा कि वह मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो के पास जाकर केजरीवाल के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देंगे और प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में जाकर टैंकर घोटाले के सम्बन्ध में कुछ दस्तावेज सौंपे थे।
Bureau Report
Leave a Reply