नई दिल्ली: जाने माने उद्योगपति आदि गोदरेज ने गोदरेज समूह की फ्लैगशिप फर्म गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कमान अपनी बेटी निसाबा को सौंप दी। 39 साल की निसाबा इतनी बड़ी कंपनी संभालने वाली सबसे युवा महिला होंगी। 17 साल तक कंपनी की अगुआई करने के बाद आदि गोदरेज चेयरमैन इमेरिटस बन जाएंगे। निसाबा 10 मई 2017 से एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन जाएंगी। निसाबा फिलहाल कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। निसाबा आदि गोदरेज की तीन संतानों में दूसरे नंबर पर हैं।
बोर्ड में सेवाएं देते रहेंगे आदि गोदरेज
आदि गोदरेज ने कहा कि वह जीसीपीएल बोर्ड में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। आदि ने कहा कि जीसीपीएल की फाउंडेशंस काफी मजबूत हैं। यह नए चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए एक अच्छा वक्त है, जो नए दौर की ग्रोथ में कंपनी की अगुवाई करेगा।
10 साल में मार्केट कैप 20 गुना
कंपनी के 2007 में शुरू किए गए प्रोजेक्ट लीपफ्रॉग के पीछे निसाबा की अहम भूमिका रही थी। इस दौरान जीसीपीएल की मार्केट कैपिटलाइजेशन 20 गुना बढ़कर 3 हजार करोड़ से 66 हजार करोड़ रु. हो गई।
शेयरों में 10 फीसदी बढ़त
गोदरेज कंज्यूमर के शेयर मंगलवार के कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी चौथे क्वार्टर में कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर आने की वजह से बताई जा रही है।
Bureau Report
Leave a Reply