इस्लामाबाद: पनामा केस में फंसे पाक पीएम नवाज शरीफ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तानी पीएम पर नया आरोप लगाते हुए कहा कि नवाज शरीफ ने अलकायदा की मुखिया ओसामा बिन लादेन से पैसे लिए थे।
इमरान की पार्टी ने कहा है कि कश्मीर में आतंक को बढ़ावा देने के लिए आतंकी ओसामा बिन लादेन से कथित तौर पर धन लेने के लिए वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर मुकदमा चलाने की मांग करेगी।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र के खिलाफ साजिश और अस्थिरता पैदा करने को लेकर विदेशी शख्स से धन लेने के लिए शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे।
एक किताब के आधार पर लगाए आरोप
इमरान खान की पार्टी ने ये आरोप कुछ साक्षात्कार और एक किताब के आधार पर लगाए हैं। इसमें दावा किया गया है कि नवाज ने 1.5 रुपए लिए थे। पैसों का इस्तेमाल कश्मीर व अफगानिस्तान में आतंक फैलाने के लिए किया जाना था।
पूर्व जासूस की पत्नी ने लिखी थी किताब
पीटीआई के पास अपना मामला साबित करने के लिए कुछ साक्षात्कारों और आईएसआई के पूर्व जासूस खालिद ख्वाजा की पत्नी शमामा खालिद की एक किताब ‘खालिद ख्वाजा : शहीद- ए-अमन’ के अंश हैं। तालिबान ने 2010 में ख्वाजा की हत्या कर दी थी। लादेन से मिले 27 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नवाज शरीफ ने 1989 में बेनजीर भुट्टो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए किया।
Bureau Report
Leave a Reply