मुंबर्इ: शिवसेना अध्यक्ष उद्घव ठाकरे ने कहा है कि पीएम मोदी को अब ‘मन की बात’ बंद कर ‘गन की बात’ करनी चाहिए। ठाकरे ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में दो भारतीय सैनिकों के साथ हुर्इ बर्बरता की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर जल रहा है’ आैर सरकार को अब उचित कदम उठाने चाहिए।
उद्घव ठाकरे ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर कहा कि अब मन की बात बंद कर पाकिस्तान के खिलाफ गन की बात करने का वक्त आ गया है। ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताआें को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में अब जो भी करने की जरूरत है वो अब कर दिया जाना चाहिए। इससे पहले, शिवसेना के मंत्री रामदास कदम ने पीएम मोदी की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि उन्हें अब चुनाव जीतने के बजाय देश की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
मोदी सरकार में अहम सहयोगी शिवसेना ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि जम्मू कश्मीर के बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलार्इ जानी चाहिए।
Bureau Report
Leave a Reply