कपिल मिश्रा के साथ विधानसभा में हाथापाई, मार्शल ने बाहर निकाला,

कपिल मिश्रा के साथ विधानसभा में हाथापाई, मार्शल ने बाहर निकाला,नईदिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही में अवरोध पैदा करने पर आम आदमी पार्टी(आप) के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के साथ पार्टी विधायकों ने हाथापाई कर दी। इसके बाद उन्हें मार्शल के जरिए सदन से बाहर कर दिया गया। 

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को पारित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता को लेकर बयान दे रहे थे। 

कपिल मिश्रा इस दौरान हाथ में एक बैनर लेकर खड़े हो गए, जिस पर लिखा था कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार, हवाला कारोबार, कालेधन, विदेशी यात्राओं और सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाने के मामले में विशेष सत्र का आयोजन जनता के बीच रामलीला मैदान में आयोजित किया जाए। आप के विधायकों ने सदन में उनसे हाथापाई की और अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कपिल मिश्रा को सदन से बाहर करने के लिए मार्शल को आदेश दिया। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया था। कपिल मिश्रा ने हाल ही में 300 करोड़ रुपए का दवा घोटाले का आरोप लगाया था। 

मनीष सिसोदिया ने पिटवाया कपिल

कपिल ने सदन से निकाले जाने के बाद कहा कि मैंने मंगलवार को ही विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पांच मिनट का समय मांगा था। मेरे साथ मदन लाल और अमानतुल्लाह खान समेत कई विधायकों ने मारपीट की है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों ने सिसोदिया के इशारे पर मारपीट की है। उन्होंने कहा कि 3 जून को वह उन सबूतों की प्रदर्शनी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में लगाएंगे, जिसमें हाल ही में सार्वजनिक किए गए विभिन्न घोटाले के कथित दस्तावेजों को प्रदर्शित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल के किसी गुंडे से नहीं डरते हैं। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के चार-पांच विधायकों ने उन पर हाथ उठाया। इस घटना को देखकर सत्येंद्र जैन और केजरीवाल सदन में हंस रहे थे। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*