बीजिंग: चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत जिजियांग में भूकंप के ज़बरदस्त झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। एजेंसी ने अपने वेबसाइट पर भूकंप के चलते क्षतिग्रस्त हुए मकानों को सचित दिखाया है।
चीन भूकंप प्रशासन (सीईए) ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के कारण मकानों में दरारें आ गई है और कुछ मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है।
Bureau Report
Leave a Reply