रांची : झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार को नक्सलियों ने रेल पटरियों को उड़ा दिया और गिरिडीह जिले में कई वाहनों में आग लगा दी। नक्सली दो भूमि अधिनियमों में बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने चियानकी और कर्मबंध रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरियों को उड़ा दिया जिससे रेल यातायात बाधित हुआ। उन्होंने गिरिडीह के डुमरी में दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैकों की मरम्मत का काम जारी है। हालांकि, दर्जनभर से अधिक रेलगाडिय़ों का संचालन प्रभावित हुआ है। राज्य के ग्रामीण हिस्से बंद से प्रभावित हुए हैं। लंबी दूरी की बसें चलना बंद हो गई हैं।
छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) में संशोधनों के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन संशोधनों के बाद कृषि भूमि पर गैर कृषि कार्य किए जाने का प्रावधान है।
Bureau Report
Leave a Reply