तूफान में फंसे सर्जिकल स्ट्राइक के रियल हीरो, आर्मी हैलीकॉप्टर की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

तूफान में फंसे सर्जिकल स्ट्राइक के रियल हीरो, आर्मी हैलीकॉप्टर की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंगजयपुर: कानोता इलाके में तेज अंधड और बारिश के चलते आर्मी हैलीकॉप्टर बस्सी के दयारामपुरा गांव में डालडा फैक्ट्री के पास एक खेत में इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस  हैलीकॉप्टर में सर्जीकल स्ट्राइक का नेतृत्व करने वाले लेफ्टीनेट रणवीर सिंह और कर्नल नारायण सिंह भाटी सहित सेना के कुछ अधिकारी मौजूद थे।

तेज अंधड के कारण हैलीकॉप्टर को उडाने में पायलट को परेशानी हो रही थी जिसके चलते करीब 11.45 मिनिट पर उसे नीचे उतारा गया। हैलीकॉप्टर वृंदावन से जयपुर एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। खेत में हैलीकॉप्टर उतरने की सूचना पर भीड एकत्रित हो गई। सूचना पाकर बस्सी एसीपी व कानोता थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और भीड को हैलीकॉप्टर से दूर करवाया। 

हैलीकॉप्टर में सवार लेफ्टीनेट जनरल रणवीरसिंह को बस्सी एसीपी पुष्पेन्द्रसिंह ने सरकारी कार से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। ग्रामीण हैलीकॉप्टर के साथ वीडियो और फोटो बनाते नजर आए। वहीं हैलीकॉप्टर सवार जवान और पयलट मौसम साफ होने के बाद उडान का इंतजार करते नजर आए। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*