केदारनाथ: त्रासदी के बाद बंद हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट बुधवार से फिर से खुल गए। कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड सरकार के मंत्री-विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
मंदिर प्रवेश से पहले केदारनाथ मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहीं दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं भी पीएम मोदी के इंतज़ार में कई घंटों पहले ही वहां पहुंच गए। पीएम मोदी ने भी पहुंचे के बाद उन्हें निराश नहीं किया और श्रद्धालुओं का अभिनन्दन किया।
इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली से यहां एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। वे देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। थोड़ी देर विश्राम कर उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और पूजा अर्चना की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार केदारनाथ मंदिर पहुंचे हैं। वे तीसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री रहते हुए दर्शनों के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंचे , इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए यहां दर्शन कर चुके हैं।
Bureau Report
Leave a Reply