नईदिल्ली: दिल्ली में स्थित तुगलकाबाद के पुल प्रहलादपुर इलाके में कंटेनर से गैस लिक होने की सूचना है। तो वहीं गैस लिक होने से 50 से 60 स्कूली छात्राएं इसकी चपेट में आ गई है। जिसके बाद सभी छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तो वहीं इस गैस लिक के कारण 40 छात्राओं के बेहोश होने की सूचना भी मिल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जिस इलाके में गैस रिवास हुआ है वहां नजदीक में स्कूल है। और इस रिसाव के कारण सबसे अधिक स्कूली बच्चे प्रभावित हो गए हैं। तो वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में स्थित स्कूल को खाली करा लिया गया है। साथ ही लगभग 100 स्कूली बच्चों को वहां निकाला जा चुका है।
घटना स्थल फिलहाल पुलिस और बचाव दल के साथ ऐम्बुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई हैं। जहां बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। तो भर्ती कराए गए बच्चों की स्थिती फिलहाल खतरे से बाहर है। अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद अस्पताल लाए गए स्कूली बच्चों की हालत चिंता की स्थिती से बाहर है। सभी भर्ती बच्चे रानी झांसी कन्या सर्वोदय स्कूल के हैं।
तो वहीं बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए इन्हें सफदरजंग और एम्स में भी शिफ्ट किया गया है। सूचना के मुताबिक, कंटेनर में खड़े एक ट्रक से यह गैस रिसाव की घटना हुई है। स्कूल अधिकारी के मुताबिक, बच्चों ने पहले आंख में जलन की शिकायत की फिर उसके गले में की। जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा गया।
Bureau Report
Leave a Reply