उदयपुर: सरकारी तेल कंपनियां 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल और डीजल की दैनिक कीमतों में हर दिन बदलाव करने का फैसला लिया था। जहां डायनमिक प्राइजिंग के लिए चुने गए प्रमुख 5 शहरो में उदयपुर भी शामिल था। जिसके बाद देशभर में रविवार की रात डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई। लेकिन उदयपुर में ऐसा नहीं हुआ।
दरअसल पूरे देश में रविवार मध्यरात्रि से डीजल 44 पैसे तो वहीं पेट्रोल 1 पैसा महंगा हुआ। बावजूद इसके उदयपुर में डीजल 10 पैसे और पेट्रोल 1.03 रुपए सस्ता हो गया। उदयपुर के अलावा डायनमिक प्राइजिंग की लिस्ट में शामिल देश के 5 शहर जमशेदपुर, चंडीगढ़, विशाखापट्टनम और पुडुचेरी है। जहां ये बदलाव 1 मई से हर दिन रात के 12 बजे डीजल और पेट्रोल के दामों के बदलाव शुरु हो गया है।
देश के इन पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तेल की कीमत तय करने का फैसला किया गया है। जिसके बाद 30 अप्रैल को जहां उदयपुर में डीजल के दाम 61.33 रुपए था और पेट्रोल के 71.60 रुपए। अब इस बदलाव के बाद उदयपुर में डीजल के दाम 10 पैसे गिरकर 61.33 रुपए तो पेट्रोल 1.03 रुपए की गिरावट के साथ 70.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Bureau Report
Leave a Reply