नईदिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने विरुद्ध लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि सचाई की जीत होगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ जीत सत्य की होगी। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री की इस बात से लगता है कि वह मंगलवार को एक दिन के विधानसभा सत्र में अपने विरुद्ध लगे आरोपों का जवाब देंगे। एक दिवसीय यह विशेष सत्र वस्तु एवं सेवाकर विधेयक पारित करने के लिए बुलाया गया है।
दिल्ली मंत्रिमंडल से हटाए गए कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दो करोड़ रूपए की रिश्वत दी थी और उन्होंने खुद केजरीवाल को घूस लेते हुए देखा था।
मिश्रा ने सोमवार को फिर अपने आरोपों को दोहराया और कहा कि वह मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पास जाकर इस संदर्भ में जानकारी देंगे और प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जैन ने केजरीवाल के साढू के लिए छतरपुर में 50 करोड़ रूपए की जमीन की डील भी कराई थी और जैन ने लोक निर्माण विभाग के 10 करोड़ रूपए के जाली बिल भी सही कराए थे।
उन्होंने सोमवार को अपराध निरोधक ब्यूरो में जाकर टैंकर घोटाले के बारे में कुछ दस्तावेज भी सौंपे। आम आदमी पार्टी ने मिश्रा के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया।
पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि उनके आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत है और इन्हें लेकर केजरीवाल के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। जैन ने भी कहा है कि मिश्रा के आरोप निराधार हैं।
क्या अपनी बौखलाहट में कपिल मिश्रा इतनी भी मर्यादा भूल गये की आज ही अरविंद जी के साढ़ू बंसल जी का निधन हुआ और उन पर ऐसे बेबुनियाद आरोप?
केजरीवाल ने मिश्रा को शनिवार देर रात मंत्रिमंडल से हटा दिया था और पार्टी ने पूर्व मंत्री को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
Bureau Report
Leave a Reply