नक्सलियों के खात्मे के लिए सुकमा भेजे जाएंगे 2000 कोबरा कमांडो

नक्सलियों के खात्मे के लिए सुकमा भेजे जाएंगे 2000 कोबरा कमांडोनईदिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए केंद्र सरकार ने योजना बना ली है। सीआरपीएफ जल्दी ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और आस-पास में 2000 कमांडो से लैस दस्ता तैनात करेगा। 

नक्सलियों और उनके हथियारों को तबाह करने के लिए भेजे जाने वाले कमांडो विशेष छापामार दस्ता कोबरा बटालियन के होंगे। सुकमा और उसके आसपास के इलाकों में नक्सली घात लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहे हैं। हाल ही में नक्सलियों के इसी तरह के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। जिले के बुर्कापल इलाके में 24 अप्रैल को हमला हुआ था। 

सुकमा में ही 11 मार्च को नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान मारे गए थे। तैयारी से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बल ने कोबरा यानि कमांडो बटालियन फॉर रिसोलुट एक्शन की 20 से 25 कंपनियां भेजने की योजना बनाई है। ये कंपनियां अभी पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हैं। इन्हें सुकमा भेजा जाएगा। कोबरा की एक कंपनी में 100 जवान होते हैं।

Bureau Report 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*