जयपुर: देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रम में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा सीबीएसई की ओर से सात मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले त्रिस्तरीय जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिल सकेगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की त्रिस्तरीय तलाशी ली जाएगी, जिसमे उन्हें मेटल डिटेक्टर, पुलिस की जांच और परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले वीक्षक की ओर से जांचे जाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए लिए डे्रस कोड भी लागू किया गया है। वही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में दो स्लॉट में प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें कोड ए के परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ और
कोड बी के छात्रों को साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक प्रवेश मिलेगा। किस परीक्षार्थी को कौनसे स्लॉट में प्रवेश मिलेगा, इसकी जानकारी प्रवेश पत्र पर दी गई है।
इन पर रहेगी रोक
परीक्षा केंद्र में बुर्का, ताबीज, ब्रेसलेट और कृपाण ले जाने पर रोक लगाई गई हैं। इसके अलावा पर्स, एटीएम कार्ड, लॉकेट, जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, धूप वाले चश्में, हेयर क्लिप, रबर बैंड, चूड़ी, पानी की बोतल, पेन, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस आदि लेकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं नीट एग्जाम के लिए सीबीएसई ने एक खास तरह का पेन तैयार करवाया है, जो अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में ही मिलेगा।
Bureau Report
Leave a Reply