पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में एक संदिग्ध बैग मिला है। इस बैग में सेना की तीन वर्दियां मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बैग मिलने के बाद से ही पठानकोट में हार्इ अलर्ट है। अब सेना आैर स्वात टीमें सर्च अभियान चला रही हैं।
ये बैग मामून मिलिटी स्टेशन के नजदीक मिला है। इसमें पांच शर्ट आैर दो पतलून मिले हैं। एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को इस बैग के बारे में सूचित किया, जिसके बाद ही ये अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले इसी महीने में पठानकोट में दो संदिग्ध बैग पाए गए थे। मामून कैंट से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ये बैग मिले थे। वहीं इसी साल मार्च में सुरक्षा एजेंसियों से मिली सूचना के बाद पठानकोट एयरबेस को हार्इ अलर्ट पर रखा गया था आैर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था।
हम आपको बता दें कि पिछले साल 2 जनवरी को आतंकियों ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमला कर दिया था। भारी हथियारों से लैस आतंकियों के हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे आैर 37 लोग घायल हुए थे। बाद में जवानों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले का मास्टरमाइंड जैश ए मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर था।
Bureau Report
Leave a Reply