नर्इदिल्ली: भारतीय जवानों के साथ बर्बरता के बाद देश गुस्से में है। सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की जा रही है। अब लगता है कि सरकार ने इसकी तैयारी शुरू भी कर दी है। पुंछ की कृष्णा घाटी में जवानों के साथ हुर्इ बर्बरता के बाद ‘बदला’ लेने की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा घाटी के साथ ही जिन जगहों पर भौगोलिक परिस्थितियों के लिहाजा से पाकिस्तान बेहतर है उन इलाकों में बोफोर्स की तैनाती कर दी गर्इ है। साथ ही युद्घस्तरीय तैयारी आैर मानसिकता के साथ 4 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात कर दिया गया है।
सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में कहा था कि फौज कभी भी अपनी योजना नहीं बताती है, प्लान जब एक्जीक्यूट हो जाता है तब बताया जाता है। इस तरह की कार्रवार्इ होती है तो हम उसके लिए जवाबी कार्रवार्इ करते हैं। सेनाध्यक्ष का ये बयान बताता है कि पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद सेना चुप नहीं बैठेगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से हरी झंडी मिल चुकी है आैर रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी पहले ही कार्रवार्इ के संकेत दे चुके हैं।
जम्मू कश्मीर में करीब 740 किमी लंबी एलआेसी में से 550 किमी लंबी बाड़ है। अब पूरी 740 किमी लंबी बाड़ काे रोशन रखा जा रहा है] जिससे कोर्इ बाड़ के पास आने तक की कोशिश भी न कर सके।
जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान को भी ये पता है कि भारत की आेर से उसे जरूर जवाब मिलेगा, लेकिन क्या, कब आैर कैसे होगा इस बारे में उसे खबर नहीं है। एेसे में पाकिस्तान ने भी जरूर तैयारी कर रखी होगी।
Bureau Report
Leave a Reply